आज जीत हासिल करके भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी
आज रात 8 बजे शुरू होगा मैच, एंटीगा में खेला जाएगा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करके रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। आज का मैच एंटीगा में खेला जाएगा। टीम में चार स्पिनर हैं और कैरेबियाई परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम को मजबूत बनाता है।
अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो बारिश की वजह से मैच धुलने पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होने की वजह से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। अगर भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहती है और उसका सामना ग्रुप-2 की शीर्ष टीम से होता है तो फिर ग्रुप-2 की शीर्ष टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश और फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को हराना महत्वपूर्ण हो गया है। यह दोनों मैच जीतने पर टीम इंडिया शीर्ष पर होगी और उसका सामना ग्रुप-2 की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
बारिश बिगाड़ सकती है मैच में मजा
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर सबकी नजर बनी हुई है। पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम भारत के लिए मैदान पर कड़ी टक्कर देने वाली टीम बनकर उभरी है। एशिया की इन दो टीमों के बीच मैच पर बारिश का साया है। एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश आ सकती है। मैच के एक दिन पहले भी आसमान में बादल छाए हुए थे।