प्रयागराज। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान किया गया। मंगलवार सुबह 6:15 बजे स्नान शुरू हुआ। सभी सन्यासी शरीर पर भस्म रमाए, हाथ में तलवार, डमरू और त्रिशूल लिए और हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए संगम पर पहुंचे।
सबसे पहले होगा सन्यासियों का स्नान
निर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के साधु स्नान कर चुके हैं। इसके बाद जूना अखाड़े के संत स्नान करेंगे। इसके अलावा अग्नि, आवाहन, किन्नर भी स्नान में शामिल होंगे। विभिन्न करतब दिखाते हुए संत संगम तक पहुंच रहें है। उनका यह भव्य स्नान देखने 15 से 20 लाख श्रद्धालू मौजूद हैं। हर कोई इन संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक है।
विदेशियों ने भी किया अमृत स्नान
संगम में संतो और श्रद्धालूओं के अलावा कई विदेशी लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। सरकार ने सभी अखाड़ों को स्नान के लिए 30 से 40 मिनट का समय दिया है। इतने लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस दल मौजूद है। DGP कण्ट्रोल रूम, होम कंटोल, चीफ मिनिस्टर ऑफिस समेत सभी सुरक्षा ग्रुप को आज रेड अलर्ट पर रखा गया है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ लोगो ने संगम में स्नान किया। अमृत स्नान के लिए आधी रात से ही लोग घाट पर जमा होने लगे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर सबको बधाई देते हुए ट्वीट किया कि “यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज आस्था के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु को बधाई।”