पुलिस ने 22 चिन्हित बदमाशों में से 9 को किया गिरफ्तार, चिन्हित बदमाशों के घर पर भी दी गई है दबिश
ऑडियो और वीडियो को भी SIT की टीम ने जांच में लिया है, सबूतों की होगी फॉरेंसिक लैबोरेटरी में जांच
इंदौर। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा विवाद मामले में एसआईटी गठित हो चुकी है। पूरे मामले में एसआईटी की टीम अलग-अलग जगह जाकर जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस की 5 टीम लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, पूरे मामले में अब तक जीतू जाटव का नाम पुलिस लेने से बच रही है।
बता दें कि बीते दिनों पार्षद कमलेश कालरा के घर पर बदमाशों ने हमला किया था। पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की है। पुलिस ने अब तक 22 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, जिसमें से 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी, जिसमें पांच टीम बनाकर टीम में अलग-अलग रवाना की गई है। तीन टीम इंदौर में बदमाशों की तलाश में जुटी है तो वहीं दो टीमें प्रदेश के बाहर भेजी गई है।
पूरे ही मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है कि जितने भी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनसे लगातार रीमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। फिलहाल जीतू यादव के बारे में पूछने पर उनका कहना है कि अब तक पूरे मामले की जांच जारी है। जांच संकलन सबूत एकत्रित होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा। फिलहाल उनका कहना है कि जितने भी आरोपी चिन्हित हुए हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। लेकिन पुलिस खुलकर बात नहीं पा रही है फिलहाल जांच का हवाला देकर पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।