मध्यप्रदेश भाजपा के जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी, 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा, अब तक 32 जिला अध्यक्षों की हुई है नियुक्ति

मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं की पसंद को मिली है प्राथमिकता, इंदौर भाजपा को नहीं मिला अभी तक जिलाध्यक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची मंगलवार रात को जारी हुई। इस सूची में 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी ने अब तक तीन बार में 32 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। ग्वालियर नगर में जयप्रकाश राजोरिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया। जबलपुर में रत्नेश सोनकर तो सागर में श्याम तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बता दें कि पहली बार में दो, दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर में अभी तक जिला अध्यक्ष की घोषणा नही हुई है। सभी बड़े नेता अपने-अपने खास को इस पद पर बैठाने के लिए जोर लगा रहे हैं।

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सागर जिले को बीजेपी ने दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में महिला अध्यक्ष रानी पटेल कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

तीसरी सूची में 12 जिला अध्यक्ष बनाए गए

  • जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर
  • सागर से श्याम तिवारी
  • सागर ग्रामीण से रानी पटेल कुशवाहा
  • दमोह से श्याम शिवहरे
  • अनूपपुर से हीरा सिंह श्याम
  • शाजापुर से रवि पांडे
  • बालाघाट से रामकिशोर कांवरे
  • ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजोरिया
  • कटनी से दीपक टंडन सोनी
  • सिंगरौली से सुंदर शाह
  • डिंडौरी से चमरू नेताम
  • दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *