धमकी भरे मेल के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं
इंदौर। शुक्रवार को देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह कौरव ने इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धमकीभरा ई-मेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एनआईएल विषय नाम से जनरलशिवा मेल आईडी से आया था। इस मेल में लिखा है- ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया है।’ इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
#indoreairport