आईपीएल- 2025 की शुरुआत 21 मार्च से, इस सीजन में होंगे 74 मुकाबले

आईपीएल 2025 का आगाज़ 21 जनवरी से होने जा रहा है। 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट 21 मार्च को शुरू होगा। उन्होंने मुंबई में बीसीसीआई की विशेष सालाना बैठक (एसजीएम) के बाद इस बात की जानकारी दी। आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 21 जनवरी को होगा जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस महीने के अंत तक आईपीएल के आगामी संस्करण के पूरे कार्यक्रम का एलान हो सकता है। इस सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

बता दें कि नवंबर में हुई मेगा नीलामी से पहले आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों के साथ अगले तीन संस्करणों की विंडो साझा की थी। इसमें 2025, 2026 और 2027 के कार्यक्रम पर फैसला होना था। 15 मार्च से 25 मई के बीच टूर्नामेंट का आयोजन होना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आराम देने के उद्देश्य से इसे बढ़ा दिया है। नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होगा जबकि 21 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत के विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिककर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन हैं। इसके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) रहे। इस बीच, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बिना बिके रहे, उन्हें कोई भी बोली नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *