सीएम ने उज्जैन में रखी प्रदेश की पहली मेडिसिटी की आधारशिला, 592.3 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का हुआ भूमि पूजन

सीएम बोले- प्रदेश की पहली मेडिसिटी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर किसी को भी सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

सीएम ने यह भी घोषणा की- उज्जैन फ्रीगंज पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनेगा नया कलेक्टर कार्यालय

उज्जैन। मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के पूजन अर्चन के साथ हई जिसके बाद दीप प्रज्जवलन भी किया गया। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और स्थानीय नेता भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से ही मेडिसिटी के अलावा कई और सौगात भी उज्जैनवासियों को दी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वह दिन अब जा चुके हैं जब हमें अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अगर कहीं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था भी होती तो यहां के विभाग कुछ ऐसे होते थे कि उपचार करवाने के लिए ही हमें एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर भटकना पड़ता था, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर किसी को भी सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस बिल्डिंग में सभी फैकल्टी एक ही स्थान पर रहेगी और हर बीमारी का इलाज यही पर होगा। 55 वर्षों में मध्यप्रदेश को सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी, लेकिन हमारी सरकार ने 20 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदेश को दी है। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को लगातार साकार करने में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेडिसिटी की कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, जिसे हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता तब से है, जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था, लेकिन मुझे आज मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करते हुए यह गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी सरकार ने जनता के इतने पुराने सपने को पूरा कर दिया। शहरवासी इसलिए भी खुश है, क्योंकि उन्हें मेडीसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात तो मिली ही है, लेकिन इसके साथ ही विक्रम उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क मैं भी अब बड़े-बड़े उद्योगपतियों की रुचि बढ़ती जा रही है।

मुख्यमंत्री ने उज्जैन के फ्रीगंज के अंदर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने माधव नगर थाने में नया कलेक्टर कार्यालय बनाए जाने की घोषणा की है। ताकि कमिश्नर , कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी सभी अधिकारी एक साथ एक जगह बैठकर समन्वय के साथ पूरा काम कर सके। मुख्यमंत्री ने जल्द ही उज्जैन में होम्योपैथी कॉलेज खोलने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *