पीथमपुर की जनता की जीत, अभी नहीं जलेगा जहरीला कचरा

सीएम बोले- कोर्ट के सामने ये मामला रखा जाएगा और कोर्ट के आदेश के बाद ही अगला फ़ैसला लिया जाएगा

पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान, दो लोगों ने ख़ुद पर पेट्रोल डालकर की थी आत्मदाह की कोशिश

पीथमपुर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इमरजेंसी बैठक रखी। बैठक के बाद, मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यूनियन कार्बाइड का कचरा अभी नहीं जलाया जाएगा। कोर्ट के सामने ये मामला रखा जाएगा और कोर्ट के आदेश के बाद ही अगला फ़ैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत के आदेश आने तक पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यूनियन कार्बाइड के कचरे पर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर पीथमपुर में एक जरूरी बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्य इस बात पर एकमत हैं कि हमारा निर्णय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि जनता को कोई नुकसान न हो।

पीथमपुर में 3 जनवरी को बंद और विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान, दो लोगों ने ख़ुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की और आग में झुलस गए। बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। विरोध प्रदर्शन भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकले जहरीले कचरे को निपटान के लिए वहां ले जाए जाने के बाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *