पत्रकार मुकेश ने एक ठेकेदार के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
‘बस्तर जंक्शन’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे मुकेश। वे एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। वे 1 जनवरी की शाम से लापता थे। उनका शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है। जानकारी के मुताबिक टैंक एक प्राइवेट प्लॉट में बना था, जो किसी ठेकेदार का बताया जा रहा है। फिलहाल शव को टैंक से बाहर निकाल लिया गया है। मुकेश की पहचान परिवार के लोगों ने उनके कपड़े से की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी। इसलिए मुकेश की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मुकेश की आखिरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने एक कैंपस की है।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
‘बस्तर जंक्शन’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे। वे एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे। इस घटना पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सेप्टिक टैंक से शव बरामद होने की तस्वीर भी सामने आई है। लेकिन ये तस्वीर इतनी वीभत्स है कि उसे यहां दिखाया नहीं जा सकता है। मुकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान नजर आ रहे हैं।