ऐसा पहली बार है जब सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया
सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे
बड़े त्योहार के आगमन के पहले ही शेयर बाजार की हलचल बढ़ने लगी है। बीते दो दिनों से शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखाई दी है। आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए। इस बीच धीमी रफ्तार के बावजूद शेयर मार्केट में नया इतिहास रच गया। दरअसल, जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में तेजी आई ये उछलकर 85,041.34 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।
ऐसा पहली बार है जबकि सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया है। निफ्टी भी 26000 के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर क्लोजिंग की थी। बीएसई का सेंसेक्स 84,651.15 के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 84,980.53 के स्तर तक पहुंचा था। इसके बाद 384.30 अंक की उछाल लेते हुए 84,928.61 के लेवल पर क्लोज हुआ था।
टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड के दम पर सेंसेक्स आज 85036 के नए ऑल टाइम हाई को टच करने में कामयाब रहा। टाटा स्टील में 3 फीसद से अधिक 1.81 पर्सेंट ऊपर है तो पावरग्रिड 1.41 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है।