हरियाणा के चुनाव परिणाम ने किया एग्जिट पोल को फेल, बीजेपी बनाने जा रही तीसरी बार सरकार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता को दिया धन्यवाद

कांग्रेस नेता बोले- हरियाणा में चुनाव हुआ है जिसके नतीजे हमें अस्वीकार्य है

हरियाणा में बीजेपी एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस तरह से बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी। हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर कांग्रेस और अन्य दलों को चौंका दिया है। दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को भारी सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखाया गया था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। अब तक के चुनाव परिणामों के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर और कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस लिहाज से हरियाणा के चुनाव परिणाम ने एग्जिट पोल को फेल कर दिया है।

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ” हरियाणा में तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हुई है। निर्णायक बहुमत मिला है। यह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और हरियाणा की जनता में उनके प्रति विश्वास की जीत है। मैं सभी को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है। वहां भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है।”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि “हरियाणा में चुनाव हुआ है जिसके नतीजे अस्वीकार्य है, जिन मशीनों में हमारे नतीजे 99% थे उनमें हमारे नतीजे हारने वाले आए और जिस मशीनों को नहीं छेड़ा गया उसमें हम जीत रहे हैं। हम सारी शिकायतें इकट्ठा कर रहे हैं, हम ये सब शिकायत चुनाव आयोग के पास लेकर जाएंगे और वहां पर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे।”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं। ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।”

 

#vineshfogatwinassemblyharyanaassemblyelection2024 #Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024 #haryanaassemblyelectionresult2024 #kashmirassemblyelectionresult2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *