इंदौर। आमजन की सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृण बनाने एक लिए शहर के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय नजर आ रहे हैं। नगर निगम इंदौर और कलेक्टर कार्यालय की टीमें लगातार बेसमेंट में बने शोरूम, होटल और दुकानें सील कर रही हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम कमिश्रनर शिवम गुप्ता के निर्देश पर शहर में बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय ने इंदौर शहर के कई होटलों पर कार्रवाई की। जहां पर भी पार्किंग की जगह पर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है वहां पर टीमों के द्वारा एक्शन लिया जा रहा है।
सोमवार को शहर के रेस्टोरेंट्स, होटल सहित कई बिल्डिंग्स में बेसमेंट के अनाधिकृत उपयोग पर एक्शन लिया गया। इस दौरान देखा गया कि कई होटल में पार्किंग स्वीकृत की गई थी लेकिन वहां पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही थी। ठीक इसी तरह अन्य कई इमारतों में दुकानें आदि संचालित की जा रही थी। एसडीएम घनश्याम धनगर ने नोटिस देकर सभी को सील किया। एसडीएम धनगर ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।