तमाम विभागों के नायक मेंबर बैठक में रहे मौजूद, 14 सड़कें करोड़ों रुपए की लागत से होगी निर्मित
पहली बार ठेकेदारों का 10 दिन में होगा पूरा पैमेंट, दुनिया का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक प्लांट का होगा निर्माण
सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालित होंगे कई विकास के कार्य, पहली बार जोन को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास होंगे
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा संयुक्त रूप से एमआईसी मेंबरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में करोड़ों रुपए के प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए मंजूरी दी गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, समस्त अपर आयुक्त, सचिव, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।
मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 50 से अधिक प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है जिसमें मुख्य रूप से मास्टर प्लान के तहत 23 सड़कों को एक साथ बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है जो की 400 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित होगी। इसके लिए ठेकेदारों को 10 दिनों के अंदर पेमेंट किया जाएगा और समय सीमा में सड़कों का निर्माण हो सके इसकी भी गाइडलाइन जारी की जाएगी।
महापौर ने आगे बताया कि इन सड़कों से यातायात तो सुगम होगा ही साथ ही 25 से 30 साल तक किसी तरह की कोई तोड़फोड़ और बाधा रहित यातायात संचालित हो सकेगा। वहीं, दूसरी ओर एशिया का सबसे बड़ा बायोमैट्रिक प्लांट इंदौर में संचालित होता है। दुनिया का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक प्लांट बनाने के लिए जमीन तलाश की जा रही है। अभी 500 मैट्रिक बायो अर्जित की जाती है इसे बढ़ाकर 800 बायोमेट्रिक बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। इसी के साथ एम आर 9, 10 जैसी 14 सड़के हैं जिनका निर्माण किया जाना है। उसके लिए राशि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने पूरा प्रस्ताव रखा जाएगा और आने वाले समय में इनको भी क्रियान्वित कर शहर को ऐतिहासिक रूप से विकास की ओर बढ़ाया जाएगा।
महापौर ने आगे बताया कि इस बार एमआईसी बैठक में जोन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है जिसमें निजी कंपनी की मदद से जोन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कचरा ट्रीटमेंट प्लांट और कचरे को हर घर से प्राप्त करने की मुहिम को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी कंपनी से टाइप किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मृत जानवरों की अंत्येष्टि को लेकर भी नगर निगम एक उपकरण खरीदने वाली है। कोई ट्रस्ट और सामाजिक संगठन कई स्थानों पर कम्युनिटी हॉल और अन्य निर्माण करवाना चाहते हैं उसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर उन्हें संचालित करने का प्रस्तावित किया गया है। इसी के साथ कई स्थानों से पानी की डिमांड आई है लेकिन अभी शहर की पूर्ति पूरी व्यवस्थित रूप से हो जाए उसके बाद में उन क्षेत्रों में भी जल की पूर्ति की जाएगी। फिलहाल जिस तरह से स्वच्छता में नंबर वन आने के साथ इंदौर में विकास के कार्यों के साथ ही यातायात को बेहतर बनाने के लिए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, अब जो 14 सड़कों का निर्माण होगा उससे यातायात तो बेहतर होगा ही साथ ही सड़कों का दबाव भी कम होगा।