चिंटू वर्मा बोले- विधर्मियों को रोकने के लिए गरबा पंडाल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर तिलक लगाया जाए
इंदौर। शहर में वैसे तो हर उत्सव की धूम रहती है लेकिन नवरात्र को लेकर शहर में खास माहौल बना रहता है। इस बार भी शहर में नवरात्र से पहले गरबा आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। इस पर इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। चिंटू वर्मा के अनुसार, विधर्मियों को रोकने के लिए गरबा पंडाल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर तिलक लगाया जाए। पंडालों में गोमूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गोमूत्र हम पीते हैं, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति में आचमन का बहुत महत्व है। इससे विधर्मी पंडालों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कांग्रेस ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है।
#chintuvermanavratristatement #navratri2024statement