इंदौर पुलिस मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई, पारिवारिक, घरेलू और धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतें पहुंची
आपसी समझौते के माध्यम से प्रकरण को हल किया जा रहा, गंभीर अपराधों में तुरंत कार्रवाई के आदेश
इंदौर। शहर में प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में इस बार भी तमाम तरह की शिकायतें पहुंची। लेकिन लगातार शिकायतों का क्रम बढ़ने के कारण थाने स्तर पर होने वाली जनसुनवाई पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस जनसुनवाई में बाणगंगा और लसुड़िया थानों की भी शिकायतें पुलिस कमिश्नर तक पहुंची। जिन थानों की शिकायतें मिली है उन पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दरअसल प्रदेश के डीजीपी द्वारा थाने स्तर पर जनसुनवाई का आदेश पिछले दिनों दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायतों का क्रम जारी है। इंदौर पुलिस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में शिकायतों का दौरा और काम लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी सहित लेनदेन संबंधित विवाद के साथ ही अन्य कई तरह के मामले पहुंच रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि तमाम तरह के विवादों को आपसी समझौतो के माध्यम से हल किया जा रहा है। वहीं, गंभीर अपराधों में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए जा रहे हैं। दो थानों की शिकायतें भी मिली है। उन शिकायतों को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी।