इंदौर में सूने मकानों के साथ ही मंदिर भी चोरों से असुरक्षित, तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें

चोरों की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े हुए

लगातार बढ़ती चोरियों से आम नागरिकों में हैं भय का माहौल

चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी हुई है कैद

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में जिस तरह से लगातार ठंड बढ़ रही है उसी तरह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदातें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी के तहत कल शहर के तीन थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात में चोरों की बढ़ती हुई सक्रियता पर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं। लगातार बढ़ती चोरियों से आम नागरिकों में भय का माहौल है।

शहर के पॉश क्षेत्र में भी चोरों ने बोला धावा

इंदौर शहर सहित ग्रामीण अंचल में चोरों की गैंग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 74 में रहने वाले हनी पिता गोविंद भाई पटेल परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पुणे गए हुए थे। जब वह घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनके यहां पर चोरी की वारदात हुई है। चोर चांदी के बर्तन, चांदी के जेवरात, कीमती घड़ी और नगदी लेकर फरार हो गए। चोर घर में प्रवेश करते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि यह काफी पॉश कॉलोनी है और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का बंग्ला भी वारदात वाले घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

घर के समान के साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए चोर

शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र पुलिस के मुताबिक पार्श्वनाथ नगर अन्नपूर्णा रोड पर रहने वाले व्यक्ति के सूने घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार निजी कार्यक्रम से बाहर गया हुआ है। वहीं, परिवार के ही एक अन्य सदस्य राकेश शर्मा द्वारा परिवार को सूचना दी गई थी कि उनके घर में चोरी की वारदात हुई है जिसको लेकर पुलिस ने चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अभी फिलहाल कितना सामान गया है यह परिवार के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

सूने घरों के साथ ही मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे चोर

महू में भी चोरों ने श्री भैरू बाबा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरी की। पुलिस के मुताबिक चोर मंदिर की दान पेटी चुरा कर ले गए जिसमें हजारों रुपयों का चढ़ावा था। फिलहाल रुपया कितना होगा इसका पता नहीं है। वहीं, पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी हुई है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *