बदमाश को शरण देने वाले को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
गवाह को धमकाने के मामले में किया है बदमाश को गिरफ़्तार
इंदौर। इंदौर पुलिस ने 50 पैसे के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पूर्व गवाह को धमकाने ओर कोर्ट में अपने बयान बदलने के लिए डराने धमकाने वाले हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 50 पैसे का इनाम घोषित किया था। सूचना मिलने पर मल्हारगंज थाना पुलिस ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक मकान पर दबिश दी और बदमाश को पकड़ा। बदमाश को शरण देने वाले को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
डीसीपी जोन-1 के अनुसार आरोपी को शरण देने वाले को भी आरोपी बनाया है, बता दें कि दो वर्ष पूर्व हीरानगर थाना क्षेत्र में हुए अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी रहे एक बदमाश ने हत्याकांड के चश्मीद गवाह को राजीनामे को लेकर धमकाने के मामले में गिरफ़्तार किया है।
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि थाना मल्हारगंज में मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था और उसी प्रकरण में आरोपी पर इनाम घोषित किया था। दो वर्ष पहले हुए बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने के मामले में फरार बदमाश बिट्टू गौड़ को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के आरोपी पर मल्हारगंज थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। बिट्टू गौड़ फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 50 पैसे का ईनाम भी घोषित किया था।