इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु के नाम से पर्दा उठ गया है । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शिवपुरी के प्रोफेसर डॉ राकेश सिंघई को विश्वविद्यालय का नया कुलगुरु नियुक्त किया है और इसी के साथ प्रो रेणु जैन का कार्यकाल समाप्त हुआ। प्रोफेसर सिंघवी यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राजीव गाँधी प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक के पद पर है।
12 लोगों का हुआ था इंटरव्यू
20 सितंबर को राजभवन में नए कुलगुरु के लिए इंटरव्यू लिए गए थे। इसमें कुल 12 लोग शामिल हुए थे। इसमें से तीन नाम इंदौर के भी थे। जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर से भी कुछ लोग इंटरव्यू में गए थे। इन बारह लोगों में से चार नाम चयनित करके कुलाधिपति को सौंपे गए थे। इनमे से ही राकेश सिंघवी का चयन हुआ है।
पहली महिला कुलपति रही रेणु जैन
27 सितंबर को पूर्व कुलपति रेणु जैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए कुलपति की घोषणा की गई है। 24 साल में प्रो रेणु पहली कुलपति है जिन्होंने अपना कार्याकल पूरा किया है। इसके साथ ही वह डीएवीवी की पहली महिला कुलपति भी है।
#davvindore #davv #davvViceChancellor