कलेक्टर ने सिटी बस में सवार होकर झांकी मार्ग का जायजा लिया

अनंत चतुर्दशी की तैयारी के लिए कलेक्टर ने किया शहर में निरीक्षण

इंदौर शहर में हर त्योहार की रौनक कुछ खास ही होती है। इसीलिए त्योहारों की तैयारी भी शहर के अधिकारियों और जिम्मेदारों के द्वारा खास अंदाज में की जाती है। इस समय में शहर में गणेशोत्सव की धूम है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भी शहर में भव्य माहौल होता है जिसके साक्षी शहरवासी के साथ ही बाहर से आए हुए मेहमान भी होते हैं। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली पारंपरिक झांकियों, अखाड़ों तथा झांकी मार्ग का आज कलेक्टर ने निरीक्षण किया।

इंदौर कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों के साथ आज सिटी बस में सवार होकर झांकी मार्ग को देखा और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जेल रोड, राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग, गौराकुंड सहित अन्य झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई जगह खामियां देखीं और अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त करने के लिए कहा। रोड किनारे आवश्यक सुधार काम करने, पैंचवर्क करने, खुले चेंबर, नालियों को कवर करने, पेड़ों की डालियां छांटने, सड़क किनारे चूरी, मुरम डालने, अतिक्रमण हटाने के साथ ही समुचित मार्ग पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 

#indoreanantchaturdashi #indoreanantchaturdashijhanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *