एसोसिएशन ने कहा- फिटनेस प्रमाण-पत्र देने के बदले फिटनेस सेंटर के द्वारा 3 से 4 हजार रुपए प्रति वाहन अवैध वसूली की जाती है
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा- वाहनों के फीटनेस परीक्षण प्रक्रिया को प्रमाणिक और पारदर्शी बनाया जाएं
इंदौर। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को वाहन मालिक एवं वाहन चालकों द्वारा प्रतिदिन इंदौर वेदांती व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग स्टेशन ATS के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हो रही है। शिकायतों के आधार पर इंदौर वेदांती व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों के फिटनेस सॉफ्टवेयर में टेम्परिंग करके किसी भी फिट वाहन को अनफिट कर वाहन स्वामी पर दबाव बनाया जाता है और फिटनेस प्रमाण-पत्र देने के बदले 3 से 4 हजार प्रति वाहन अवैध वसूली की जाती है। इसी मुद्दे के तहत एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को पत्र लिखा है।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती एवं सचिव मोहित डाभी ने परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को पत्र लिखा। पत्र में लिखा गया कि- वायु प्रदुषण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने तथा अनफिट वाहनों को सड़क से हटाए जाने के लिए वाहनों की गहन फिटनेस जांच अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से ही मध्य प्रदेश में एटीएस की स्थापना की गई है मगर एटीएस स्टेशन पर अवैध वसुली कर वाहनों को बिना फिटनेस परीक्षण के फिटनेस प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। साथ ही एटीएस स्टेशन पर भी वाहन नहीं गए, ऐसे वाहनों की तस्वीरों का उपयोग करके फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं एवं अवैध वसुली की जा रही है।
पत्र के द्वारा परिवहन मंत्री से निवेदन किया गया कि- एटीएस स्टेशन पर फीटनेस प्रमाण पत्र के लिए हो रही अवैध वसुली की उचित जांच कर कार्यवाही की जाएं और वाहनों के फीटनेस परीक्षण प्रक्रिया को प्रामाणिक और पारदर्शी बनाया जाएं। जब तक एटीएस सेंटर पर वाहन फिटनेस चेकिंग हेतु केंद्र सरकार के स्वामित्व और नियंत्रणाधीन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर अनिवार्य नहीं किया जाता है तब तक मध्यप्रदेश राज्य में एटीएस के माध्यम से वाहन की फिटनेस जांच अनिवार्य न की जाए।