नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने रहवासियों का जीवन दुभर कर दिया है। मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि अगले तीन दिन और एक्यूआई 300 से ऊपर ही बना रहेगा।
300 के पार ही रहेगा दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार सोमवार से लेकर अगले तीन दिनों तक दिल्ली में इसी तरह की स्थिति बने रहने की आशंका है। दिल्ली का एक्यूआई 300 के पार ही रहेगा और रात के समय कोहरा छाया रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। आईआईटीएम मिक्सिंग डेप्थ 1800 मी रही। वहीं वेंटिलेशन इंडेक्स 11000 घन मीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के अंदर वेंटिलेशन इंडेक्स 9500 घन मीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है।
23 इलाकों में सबसे खराब एक्यूआई
दिल्ली के 23 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब रहा। बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी जैसे इलाके भी इस श्रेणी में शामिल है। 11 इलाकों में हवा भी काफी खराब श्रेणी में रही। आईआईटीएम के अनुसार रविवार को हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रही जिस वजह से हल्का स्मोग बना रहा। अनुमान है कि सोमवार को हवा उत्तर पश्चिम दिशा से चल सकती है।
प्रदूषण के कारण ऑनलाइन हो रही है पढ़ाई
दिल्ली के खराब वातावरण के कारण आम लोगों की दिनचर्या और सेहत पर बुरा असर हो रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आँखों में जलन की समस्या हो रही है। प्रदूषण के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए है और ऑनलाइन रूप से स्कूल संचालित हो रहा है।