इंदौर में बसों पर बड़ी कार्रवाई, 4 बसें जब्त, 8 ट्रेवल्स ऑफिस सील

मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच सड़क पर खड़ी बसों के चालकों और ट्रेवल्स संचालकों को चेतावनी

इंदौर। मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच रिंग रोड और सर्विस रोड पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है। इस कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा था। मूसाखेड़ी चौराहे पर ट्रेवल्स की बसों के कारण भी ट्रैफिक जाम होना एक बड़ा कारण बन गया था। इसकी शिकायत पर प्रशासन ने शुक्रवार को क्षेत्र में दबिश देकर खबर ली। इस संबंध में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने 4 बसें जब्त कर 8 ट्रेवल्स ऑफिस सील किए गए। सड़क पर खड़ी कई बसों के चालकों और और ट्रेवल्स संचालकों को चेतावनी दी गई है। शुक्रवार दोपहर डिप्टी कलेक्टर ओम नारायण बड़कुल के नेतृत्व में एसीपी हिंदूसिंह मुवेल, एआरटीओ राजेश गुप्ता, सूबेदार काजिम हुसैन सहित अन्य विभागों के अफसर मूसाखेड़ी चौराहा पहुंचे।

एसीपी ट्रैफिक हिंदू सिंह मुवेल ने मीडिया को बताया कि मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच रिंग रोड, सर्विस रोड पर खड़ी रहने वाली इंटर स्टेट बसों, उनके कार्यालयों पर कार्रवाई की गई। 5 बसों के मौके पर चालान बनाकर 22,500 रुपए जुर्माना वसूला गया। बिना लाइसेंस लिए चल रहे 7 बुकिंग ऑफिस सील किए गए। ऑफिस के सामने गंदगी और अतिक्रमण पर नगर निगम ने 85,000 रुपए जुर्माना लगाया है। रोड बाधित करने वाली लगभग 25 ट्रैवल्स की बसों को चेतावनी देकर हटाया गया। साथ ही सड़क पर रखा एक ट्रक सामान भी जब्त किया गया।

खबरों के अनुसार ये ट्रैवल्स ऑफिस किए सील

खबरों के अनुसार मूसाखेड़ी क्षेत्र में जिन ट्रैवल एजेंसियों के ऑफिस सील गए वे हैं- अमर ज्योति ट्रैवल, बाबा ट्रैवल, जय भवानी ट्रैवल, ओम साईं ट्रैवल, एमआर ट्रैवल्स और चौहान ट्रैवल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *