मध्यप्रदेश पुलिस के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना एमपी के 32वें डीजीपी बने हैं

कैलाश मकवाना को प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में गिना जाता है

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश पुलिस के नवनियुक्त महानिदेशक कैलाश मकवाना ने 2 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री मकवाना जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस और अधिक सुदृढ़ होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी। आपको नवीन कार्यकाल की शुभकामनाएं।

कैलाश मकवाना एमपी के 32वें डीजीपी बने हैं। उन्होंने प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। म
मकवाना ने डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह ली है। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे।

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन रहे हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी। मकवाना ने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है। मकवाना को प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में गिना जाता है। 2022 में उन्हें विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। उस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू होने पर उन्हें वहां से हटाकर एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *