ताई की इंदौर में बैठक, नेता और अधिकारियों को कभी समझाया तो कभी नाराजगी जताई

ताई बोलीं- तुम लोगों को कोई परेशानी हो तो मेरे पास आओ, मैं सरकार तक तुम्हारी बात पहुंचाऊंगी

ताई ने कहा- अधिकारियों का ध्यान भी सिर्फ शहर में है, गांवों के लिए कोई योजना नहीं है

 

पूर्व लोकसभा स्पीकर और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन (ताई) ने 8 अक्टूबर को इंदौर में नेताओं, अधिकारियों की बैठक ली। जनपद पंचायत विभाग की बैठक में ताई ने इंदौर के आसपास के गांवों में फैली हुई गंदगी पर नेताओं और अधिकारियों से चर्चा की। पूरी बैठक में ताई अधिकारियों और नेताओं पर साफ-सफाई के विषय को लेकर नाराज भी होती रही।

ताई ने बैठक में कहा कि मैं बहुत दुखी और नाराज हूं। तुम लोगों को कोई परेशानी हो तो मेरे पास आओ मैं सरकार तक तुम्हारी बात पहुंचाऊंगी। ताई की बातें सुनकर मंत्री और सांसद चुपचाप बैठे रहे। ताई ने कहा कि आप कहीं भी चले जाओ देवगुराड़िया से आगे या फिर जाम गेट से आगे सभी जगह गंदगी पसरी हुई है। सांवेर, महू हो या फिर देपालपुर, राऊ। सभी जगह यही हाल है। अधिकारियों का ध्यान भी सिर्फ शहर में है, गांवों के लिए कोई योजना नहीं है।

ताई ने जनपद पंचायत विभाग की बैठक में इंदौर के आसपास के गांवों में पसरी गंदगी पर नेताओं और अधिकारियों की क्लास ली। पूरी बैठक में ताई अधिकारियों और नेताओं पर साफ सफाई के विषय को लेकर नाराज होती रही। बैठक में ताई ने कहा कि मैं बहुत दुखी और नाराज हूं। अब तो गांवों में जाने में भी डर लगता है। शहर जितना साफ है गांव उतने ही गंदे हैं। लोग कहते हैं आपकी सरकार ने हमें क्या दिया। हमारे गांवों की हालत क्यों नहीं सुधर रही है।

ताई ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग जब इंदौर की सीमाओं से इंदौर शहर में आते हैं तो उन्हें आसपास के गांवों में हर जगह गंदगी दिखती है। वह इंदौर के बारे में क्या सोचते होंगे। हमारे शहर में आने वाले गांवों का भी हमें ही ध्यान रखना होगा। इससे इंदौर की छवि खराब होती है।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय समेत कई नेता और अधिकारी शामिल हुए।

 

#sumitramahajan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *