देश की सबसे अमीर महिला की बीजेपी से बगावत, किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

सावित्री जिंदल बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद हिसार से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 4 सितंबर को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी

हिसार। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 4 सितंबर को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत भी शुरू हो गई है। पार्टी के कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया। गुरुवार सुबह देश की सबसे अमीर महिला व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी। बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पूरे प्रदेश में टिकट वितरण के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन पर नवीन जिंदल ने भी अपनी बात रखी है।

सावित्री जिंदल ने अपने समर्थकों से कहा कि- मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लडूंगी।

सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। अगर वह हिसार सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं तो उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार डॉ कमल गुप्ता से होगा। सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वही करूंगी। हिसार की सेवा करने के लिए मैं चुनाव लडूंगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव-प्रचार करने गई थी। मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की।

कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जो टिकट का आवंटन हुआ है, वह केंद्रीय नेतृत्व ने सोच समझकर किया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उम्मीदवार बनाए जाते हैं। हर एक जगह पर टिकट मांगने वाले कई कई लोग होते हैं लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल सकता है। इच्छा रखना गलत बात नहीं है लेकिन पार्टी की मजबूरी होती है।

मां सावित्री जिंदल के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान पर नवीन जिंदल ने कहा कि हम पार्टी के फैसले का जहां सम्मान करते हैं, वहीं मां सावित्री जिंदल के फैसले का भी मैं सम्मान करता हूं। वह हिसार की सेवा करना चाहती है और इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। मैं उनके फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता हूं। सावित्री जिंदल जो भी फैसला लेंगी सोच समझकर ठीक फैसला लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *