मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक उषा ठाकुर अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। विधायक उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए फिर एक बार गरबा पांडालों में आईडी प्रूफ कार्ड को लेकर बयान जारी करते हुए बच्चियों के साथ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई को लेकर अपना बयान दिया है।
इंदौर में जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद विधायक उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से लगातार गरबा पांडालों में जो भी पहुंचे उसके आईडी प्रूफ चेक करने को लेकर अभियान चला रही है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गरबा पांडालों को लेकर दिशा निर्देश दिए वह काफी अच्छा निर्णय है। इससे हमारी बच्चियों की सुरक्षा बेहतर होंगी।
प्रदेश में हो रहे नाबालिग बच्चियों के साथ आपराधिक कृत्य को लेकर विद्यायक उषा ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां पर नाबालिग बच्चों के साथ दुराचार करने वालों को सीधे फांसी की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक वह आग्रह कर चुकी है कि ऐसे अपराधियों को चार दिवारी में फांसी देने के बजाय बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए और इनका अंतिम संस्कार भी नहीं करना चाहिए। इन्हें चील कौवे नोच कर खाएंगे तब जाकर ऐसे गंभीर अपराधों पर लगाम लग सकेगी।
#ushathakurmla #ushathakur #hinudtva #navratri2024indore #navratriindore2024 #CMmohanyadav