प्रदेश की मोहन सरकार की अगली कैबिनेट की मीटिंग रानी दुर्गावती को समर्पित होगी
अब मध्य प्रदेश में विधानसभा के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे
एमएलए रेस्ट हाउस को तोड़कर 102 नए विधायक आवास बनाने का फैसला, दी 159 करोड़ रुपए की मंजूरी
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 24 सितंबर को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस अहम बैठक में सोयाबीन खरीदी और विधायकों के नए आवास को लेकर चर्चा हुई। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की है।
आज की महत्वपूर्ण बैठक में मोहन सरकार ने स्कूल जाने वाली छात्राओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 4 लाख 50 हजार छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देने जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। यह लाभ कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं के स्टूडेंट्स को दी जाएगी। ये खास योजना सिर्फ सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए की गई है।
मोहन सरकार की अगली कैबिनेट की मीटिंग रानी दुर्गावती को समर्पित होगी। एमपी कैबिनेट की मीटिंग दमोह जिले के सिंग्रामपुर में पांच अक्टूबर को होगी। सीएम मोहन यादव ने बताया कि यह रानी दुर्गावती के प्रति राज्य सरकार के द्वारा सम्मान का प्रकटीकरण है। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अब अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे। अब तक विधानसभा के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का इनकम टैक्स सरकार भरती आई है। सरकार ने इसके साथ ही एमएलए रेस्ट हाउस को तोड़कर 102 नए विधायक आवास बनाने का भी फैसला किया है और इसके लिए 159 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।