शांति मार्च सभी संतों के नेतृत्व में इंदौर के हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकाला जाएगा
इंदौर। भारत के प्राचीन तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद व्यवस्था में हुए विभत्स कृत्य से हिंदू आस्था पर जो आघात हुआ है उसके विरोध को लेकर 25 सितंबर को इंदौर में धर्म रक्षा ज्ञापन यात्रा निकाली जाएगी। श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग से दोपहर 4 बजे अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी जी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में यात्रा निकाली जा रही है।
सभी बड़े मंचों के संत हो रहे हैं एकत्रित
इंदौर के सभी व्यापारी संगठन, सभी सामाजिक संगठन के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी ज्ञापन यात्रा को समर्थन दिया है। वहीं, इंदौर शहर के प्राचीनतम देव स्थानों, उज्जैन से श्री रंग नाथाचार्य जी महाराज पुष्यमार्गी वाग्धीश बाबा, दिव्येश बाबा, गोकुलो उत्सवजी वीर बगीची के पवना नंद जी महाराज दत्त माउली संस्थान के अन्ना महाराज, अन्नपूर्णा आश्रम के संत जयेंद्रा नंद जी महाराज, श्री रणजीत हनुमान मंदिर के संत पंडित दीपेश जी व्यास, खजराना गणेश मंदिर के पंडित अशोक जी भट्ट, हंस दास मठ के पवन जी शर्मा, शनि मंदिर के दादू महाराज व शहर के सभी बड़े देवस्थान के द्वारा भी अपने शिष्यों के साथ यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।
संतों ने सोशल मीडिया पर भक्तों से की अपील, अधिक संख्या में सम्मिलित होना है
सभी संतों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी भक्तजन बंधुओं को यात्रा में सपरिवार आने का आह्वान किया है। यात्रा के लिए बाहरी क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में भक्तजन इंदौर पहुंच रहे हैं। इस विभत्स कृत्य को लेकर मातृशक्ति में भी भयंकर रोष है और वह भी बढ़-चढ़कर इस ज्ञापन यात्रा में शामिल होने के लिए एक दूसरे को संपर्क कर जागरुक कर रही है। युवा शक्ति द्वारा भी विभिन्न प्रकार के स्लोगन व नारे तैयार कर यात्रा की जा रही है।ज्ञापन यात्रा के लिए दोपहर 3 बजे से श्री लक्ष्मी वेंकटेश देव स्थान छत्रीबाग में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाएंगे और ठीक 4 बजे देव स्थान से ज्ञापन यात्रा प्रारंभ होगी जो की जय रामपुर चौराहा होते हुए जिलाधीश कार्यालय पर पहुंचेगी। जहां मंच पर सभी पूज्य संतों के द्वारा सभी श्रद्धालु जन को उदबोधन दिया जाएगा। तत्पश्चात जिलाधीश महोदय को नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी जी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
#tirupatibalajitemple #tirupatbalajiprasad #tirupatiprasad,