दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी, विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने रखा उनके नाम का प्रस्ताव

नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। वैसे तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ।

आज शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपकर नए सीएम का नाम बताएंगे। इसी हफ्ते नए सीएम और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 62 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी। केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार राजधानी में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। लेकिन 2021-22 में बनी शराब नीति को लेकर पार्टी मुश्किलों में घिर गई। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ा।

#AAP #india #arvindkejriwal #delhicm #Atishimarlena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *