आम आदमी का सवाल, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

आज सीएम आवास पर होने वाली पीएसी की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री के इशारे पर फंसाया गया और उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया गया

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सभी लोग अपने-अपने कयास लगाए जा रहे हैं। आबकारी मामलों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि 2 दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।

दिल्ली के सियासी गलियारों में सीएम पद के दावेदारों को लेकर जिन-जिन के नाम पर चर्चा है, उनमें प्रमुख रूप से सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज, मंत्री कैलास गहलोत और आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

सोमवार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। वो लोग चुने हुए मुख्यमंत्री के पीछे पड़ गए हैं, अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वह (केजरीवाल) जेल से बाहर निकले तो उन्होंने सत्ता का सुख नहीं भोगा। उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं इस सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री के इशारे पर फंसाया गया और उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया गया।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जिस मर्यादा के नाम से सतयुग में भगवान राम ने अपना सिंहासन छोड़ा था, आज ऐसा उदाहरण दिख रहा है कि मर्यादा और नैतिकता के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। अरविंद केजरीवाल राम नहीं हैं, राम तो भगवान थे। भगवान राम के भक्त हनुमान और हनुमान के भक्त अरविंद केजरीवाल हैं। उनकी राम से तुलना नहीं की जा सकती।

आज आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होनी है। शाम को सीएम आवास पर पीएसी की बैठक होगी। इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है। पीएसी की बैठक में शामिल अरविंद केजरीवाल, मनीष ससोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, अतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्डा, राखी बिड़लान, पंकज गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *