पटवारी ने लिखा- जनता को विश्वास था कि आपके वादे जल्द ही पूरे होंगे। मगर, ज़मीनी हकीकत निराशाजनक है
पटवारी ने लिखा- लाड़ली बहनों को पक्का मकान कब दोगे, प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोज़गार कब मिलेगा
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के कार्यकाल के नौ महीने पूरे होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से नौ सवाल पूछे हैं। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पटवारी ने पूछा कि नौ महीनों में प्रदेश की जनता ने बड़े बदलाव की उम्मीद की थी। चूंकि, भाजपा ने यहां 20 वर्षों से शासन किया है। जनता को विश्वास था कि आपके वादे जल्द ही पूरे होंगे। मगर, ज़मीनी हकीकत निराशाजनक है।
पटवारी ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र का पोस्टर भी किया शेयर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र का पोस्टर भी शेयर कर वादे याद दिलाए। पटवारी ने लिखा कि पत्र के माध्यम से, मैं आपकी सरकार द्वारा किए गए वादों और उनके अनुपालन की स्थिति पर ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में कई महत्वपूर्ण वादे किए थे, जिसे “मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा” का नाम दिया गया था। मैं आपका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई उन्हीं गारंटी की ओर लाना चाहता हूं, जिन पर अब जनता का भरोसा कम होता जा रहा है।
पटवारी ने ये वादे दिलाए याद
- किसानों को 2700 प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 प्रति क्विंटल धान की खरीद
- किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि के तहत सालाना 12,000
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत हर बेघर को घर
- लाड़ली बहनों को पक्का मकान
- प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोज़गार
- 15 लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाएंगे
- उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 में सिलेंडर देंगे
- जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज
- तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4,000 प्रति बोरा करेंगे
- IIT और AIIMS की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना
- 13 सांस्कृतिक स्थलों का भव्य निर्माण
- 20,000 करोड़ की लागत से हाई-टेक अस्पतालों और अस्पतालों में बेड का विस्तार
अब आपकी सरकार का ‘गर्भकाल’ समाप्त हो चुका है- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को अपने किए हुए वादे याद दिलाते हुए लिखा कि दुख की बात है कि इन वादों में से एक भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिस वचन पत्र पर जनता ने भरोसा करके आपकी पार्टी को चुनाव में बहुमत दिया था, उन गारंटियों का ज़मीनी स्तर पर कोई क्रियान्वयन नहीं दिख रहा है। नौ महीने की लंबी अवधि के बाद भी आपकी सरकार अपने किसी भी वादे को धरातल पर नहीं ला पाई है। अब आपकी सरकार का ‘गर्भकाल’ समाप्त हो चुका है, इसलिए आपसे अपेक्षा है कि आपके द्वारा जनता से किए गए वादे पूरे होंगे।