सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पास ही है एएसएल सिक्योरिटी
अभी तक मोहन भागवत के पास Z+ सिक्योरिटी थी
इंदौर। केंद्र सरकार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी है। काफी समय से वह कई देश विरोधी संगठनों के निशाने पर है। सरकार की समीक्षा के बाद यह भी पाया गया कि गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों में भी उनकी सुरक्षा को लेकर ढिलाई बरती जा रही है। अभी तक मोहन भागवत के पास Z+ सिक्योरिटी थी लेकिन अब उन्हें एएसएल सिक्योरिटी दी जाएगी। यह सिक्योरिटी फिलहाल सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास है।
क्या होती है एएसएल सिक्योरिटी
एएसएल सिक्योरिटी में सम्बंधित जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ और अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसी शामिल होती है। अब मोहन भागवत जहां भी कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे वहां एक टीम पहले से मौके का निरीक्षण करेगी और सारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही भागवत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वह विशेष रूप से डिज़ाइन किये गए हेलिकॉप्टर में ही यात्रा करेंगे।
सुरक्षा में ढिलाई को देखते हुए लिया एएसएल सिक्योरिटी का निर्णय
एएसएल सिक्योरिटी देने के पीछे दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने कई जगहों पर मोहन भागवत की सुरक्षा में ढिलाई देखी। इस वजह से उनकी सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। उनकी सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जा चुकी है। अब जिस भी जगह मोहन भागवत का दौरा होगा सीआईएसएफ की टीम पहले से मौजूद रहेगी।
#RSS #RSShead #RSSleader #RSSleadermohanbhagwat #Mohanbhagwat