कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पहली बार समाने आया राष्ट्रपति का बयान, कहा- मैं निराश हूं, भयभीत हूं

नई दिल्ली। कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने घटना पर अपनी राय दी है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति ने महिला अपराधों पर रोक का आह्वान किया और कहा कि अब बहुत हो गया, अब समय आ गया है कि भारत महिलाओं के खिलाफ अपराधों की ‘विकृति’ के प्रति जाग जाए और उस मानसिकता का मुकाबला करे जो महिलाओं को ‘कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान’ के रूप में देखती है।

घटना को लेकर जनता में है आक्रोश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर का केस सामने आने के बाद से पूरे देश की जनता आक्रोश में है। घटना को लेकर विभिन्न आंदोलन किये जा रहें है। महिला और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले कि सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट में चल रही है।

मैं निराश हूं- राष्ट्रपति मुर्मू

इस घटना पर सभी राजनीतिक दलों, नेता और फ़िल्मी सितारे दुख प्रकट कर रहे हैं। 15 अगस्त को अपने भाषण में भी प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा की बात की थी। आज पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने भी घटना पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं । मैं निराश हूं, भयभीत हूं। बस अब बहुत हुआ। आगे उन्होंने कहा कि अब लोगों को, समाज को और सरकारों को आगे आना चाहिए कि इस तरह की घटना न हो।

कल हुआ था बड़ा विरोध

बता दें कि कल ही इस घटना को लेकर बंगाल में बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था। बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर्स और आम जनता ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया था। भाजपा ने भी बंद का एलान किया था।

 

#kolkatadoctorcase #kolkatadoctorrapecase #kolkatadoctormurdercase #kolkatadoctorcase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *