महापौर, कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम ने राजबाड़ा क्षेत्र में लगाई झाड़ू

इंदौर। वाल्मीकि समाज के आराध्य श्री गोगा देव जी महाराज के जन्मोत्सव के तहत आज समस्त सफाई मित्रों के अवकाश होने पर नगर निगम इंदौर एवं शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान के लिए आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, देवघर देरवई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य अधिकारियों
द्वारा राजवाड़ा से हम सभी स्वच्छता ग्राही के तहत स्वच्छता जनभागीदारी अभियान की शुरुआत करते हुए राजबाड़ा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई की गई एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर का हर व्यक्ति स्वच्छता ग्राही है। आज का दिन महत्वपूर्ण है जब हम स्वच्छता मित्रों को शहर में सफाई कर सम्मान देते हैं। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में जो स्वच्छता की परंपरा बन गई है उसी का यह अहम पड़ाव है। जब गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाई मित्रों को अवकाश देकर हम दिखाते है कि इंदौर सफाई में कैसे नंबर वन है। यह दूसरे शहरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति सजग है। आज एक अच्छा अवसर है कि हम भी दिखाएं कि हम भी स्वच्छता ग्राही है। नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कहा कि इंदौर के सफाईकर्मी वर्ष में 364 दिन सफाई करते हैं इंदौर को साफ सुथरा रखते हैं एक दिन ऐसा आता है जब हम उन्हें सम्मान देकर हमारी सफाई के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं। आज हर इंदौरवासी ने कमिटमेंट किया है कि वह सड़कों पर उतरेंगे और आज सफाई कर्मियों की कमी महसूस नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *