कल अधिकारी और महापौर लगाएंगे सड़कों पर झाड़ू, सफाई मित्र मनाएंगे छुट्टी

इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाए रखने का जिम्मा सफाई कर्मचारियों पर नहीं बल्कि हर एक नागरिक पर होता है। इसका उदाहरण कल देश का हर एक नागरिक देखेगा जब इंदौर की सड़कों पर जनप्रतिनिधि और नागरिक उतरकर सफाई करेंगे। दरअसल हर साल की तरह इस बार भी गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाईकर्मियों की छुट्टी होने से सफाई की जिम्मेदारी आम नागरिकों और अधिकारी उठाएंगे।

कल छुट्टी पर रहेंगे सफाईकर्मी

बुधवार को गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाई मित्रों के अवकाश के चलते शहर की सफाई की जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारी और जनभागीदारी से निभाई जाएगी। अभियान में शामिल होने के लिए अधिकारीयों ने सफाई के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

महापौर ने जनता से की शहर को साफ रखने की अपील

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिशनर ने जनता से अपील की है कि सालभर कर्मचारी मौसम कि परवाह किए बिना सफाई जारी रखते है। हम सबका दायित्व है कि उनके अवकाश के दिन अपने शहर को साफ रखने के लिए मैदान में उतरे। कल आम जनता समेत जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और अधिकारी गण भी राजबाड़ा क्षेत्र में झाड़ू लगाएंगे।

आठवीं बार भी जीतना है स्वच्छता का खिताब

बता दें कि वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव नवमी के अवसर पर हर साल सफाईकर्मियों को अवकाश दिया जाता है। इस वजह से शहर की साफ सफाई की व्यवस्था प्रभावित ना हो इसलिए शहर का हर नागरिक हाथ में झाड़ू थामे अपने-अपने क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखता है। पिछले साल ही इंदौर को सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला था। आठवीं बार भी इसी स्थान पर बने रहने के लिए इंदौरवासी कड़ी मेहनत कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *