पहली सूची में भाजपा ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया
पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जीत की उम्मीद पर आगे बढ़ते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और भदरवाह से दिलीप सिंह चुनाव मैदान में होंगे।
#BJP #bjpjammukashmirassemblyelection #bjpjammukashmirassemblyelectioncandidatelist