मोदी के प्रयासों से रूस और यूक्रेन के बीच शांति की उम्मीद
कड़ी सुरक्षा में मोदी लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करके यूक्रेन पहुंचे
पीएम मोदी ने कहा- यह भारत-यूक्रेन की दोस्ती में गहराई लाने का अवसर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे। 2022 में रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद पीएम का यह पहला दौरा है। कड़ी सुरक्षा में वह लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करके यहां पहुंचे। पीएम मोदी ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि यह भारत-यूक्रेन की दोस्ती में गहराई लाने का अवसर होगा। दुनिया को भी उम्मीद है कि मोदी के इन प्रयासों से दोनों देशों के बीच संधि हो जाएगी और दुनिया में शांति कायम होगी।
पीएम मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत की। मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन ने हाल ही में रूसी क्षेत्र में आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है। पीएम ने फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह एक ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा पर कीव पहुंचे। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है।”
रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं। आज जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान उनकी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध पर शांतिपूर्ण समाधान को लेकर अपने विचार शेयर किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में शहीद बच्चों की याद में श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को नमन किया।
पीएम मोदी ने कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि “बापू की प्रतिमा पूरी दुनिया में मौजूद हैं। यह लाखों लोगों को उम्मीद देती हैं। बापू ने इंसानियत का जो रास्ता दिखाया उस पर हम सबको चलना चाहिए।”
#ukraine #PMmodi #VolodymyrZelenskyy