सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मध्य प्रदेश भी विशेष तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि भगवान कृष्ण से जुड़े चार तीर्थ स्थलों को विकसित किया जाएगा। इनमें उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार इस बार जन्माष्टमी के पर्व को विशेष तौर पर मनाने जा रही है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम से प्रेरित और पावन भूमि है।
#Janmashtamiujjain #CMmohanyadav