रमेश बोले- इंडिया और NDA के बीच दो आई का अंतर है। I फॉर इंसानियत और I फॉर ईमानदारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और इसके बाद सिर्फ 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा। गठबंधन में जिसको अधिक सीटें मिलेंगी, पीएम पद के लिए दावेदारी भी उसकी अधिक होगी। सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के आखिरी दिन पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, कांग्रेस महासचिव ने विश्वास जताया कि INDIA गठबंधन को 272 के आंकड़े से काफी अधिक सीटें मिलेंगी।
जयराम रमेश बोले- नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर हैं
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो NDA की सहयोगी पार्टियां भी गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, हालांकि उन्हें शामिल करेंगे या नहीं, इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान लेंगे। जयराम से पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार और TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे NDA सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर हैं। नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में थे। रमेश ने कहा कि इंडिया और NDA के बीच दो आई का अंतर है। I फॉर इंसानियत और I फॉर ईमानदारी। जनता से जनादेश मिलने के बाद बनने वाली सरकार तानाशाह नहीं, जनता की सरकार होगी।
पीएम मोदी पर क्या बोले जयराम रमेश
पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं और दो दिनों के लिए ध्यानमग्न रहेंगे। वही विवेकानन्द स्मारक जहां से राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। मुझे यकीन है कि वह (मोदी) इस बात पर ध्यान दे रहे होंगे कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन कैसा होगा।