केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद चुने जाने के बाद मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सीट हुई थी रिक्त
विधानसभा के समीकरण के हिसाब से कुरियन का मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाना करीब-करीब तय
भोपाल। केरल के जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना अशोकनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सीट रिक्त हुई थी। नामांकन के लिए 21 अगस्त आखिरी दिन है। इसके लिए चुनाव विधानसभा में 3 सितंबर को होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के समीकरण के हिसाब से कुरियन का मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाना करीब-करीब तय है।
केरल बीजेपी के महासचिव जॉर्ज कुरियन मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हैं। वह अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थामने वाले पंजाब के रवनीत बिट्टू को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। उन्होंने लुधियाना से लोकसभा चुनाव भी लड़ा। लेकिन, कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से चुनाव हार गए थे। ऐसे में उन्हें हरियाणा से राज्यसभा भेजा जाएगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त, नामांकन की आखिरी तारीख है। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में बीजेपी के पास 7 और कांग्रेस के पास 3 राज्यसभा सांसद हैं। वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट भी बीजेपी के हिस्से में ही जाएगी।
#Rajyasabha #Georgekurian #madhyapradeshrajyasabhaseats