इंदौर में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…यातायात डीसीपी ने इलेक्ट्रॉल पाउडर वितरित किए,सिग्नल की टाइमिंग में भी किया गया परिवर्तन

इंदौर(जन प्रकाशन)। इंदौर में जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उसके कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो रहा है बढ़ती गर्मी और तपन के चलते सड़कों से लेकर घरों में बैठे लोगों का पसीना छूटता हुआ नजर आ रहा है लेकिन अगर बात की जाए शहर के यातायात विभाग की तो जवान सड़कों पर तपती धूप में भी यातायात को संभालते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के चलते डीसीपी अरविंद तिवारी ने प्रत्येक जवान के पास इलेक्ट्रॉल पाउडर और पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिया है…।

जी हां हम हमेशा यातायात बाधित हो रहा है या फिर चौराहों पर जवान तैनात नहीं है इसकी बात करते हैं और हमेशा इसे ही केंद्रित करते हैं लेकिन इस बढ़ती गर्मी में जहां एक और घरों में बैठे लोगों के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अगर चौराहों पर तैनात विभाग के जवानों की बात की जाए तो धूप में भी यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और हीट वेव को झेल कर व्यवस्था बनाए रखने में कारगर सिद्ध कर रहे हैं और इसी के तहत यातायात विभाग के डीसीपी अरविंद तिवारी ने सुनिश्चित किया है कि शहर के विभिन्न चौराहे पर तैनात पुलिस जवानों को इलेक्ट्रॉल पाउडर और उनके पास पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो ताकि उन्हें गर्मी के कारण होने वाली डिहाइड्रेशन और पानी की कमी की समस्या शरीर में ना उत्पन्न हो सके।

सिग्नल के टाइमिंग में भी समय अनुसार किया गया परिवर्तन

●डीसीपी, यातायात प्रबंधन के निर्देश पर 11:30 से 4:30 तक सिग्नल के समय मे किया गया बदलाव ●

तापमान की वृद्धि को देखते हुए आज दिनांक 24 मई 2024 से डीसीपी, यातायात अरविंद तिवारी के निर्देश ट्रैफिक सिग्नल की तकनीकी टीम द्वारा आवश्यकता अनुसार कुछ चौराहा के सिग्नल टाइमिंग में बदलाव किया गया। खास तौर पर 11:30 से 4:30 बजे तक टाइमिंग जरूरत के हिसाब से कम किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बीआरटीएस के स्किम नम्बर 78 चौराहा पर पूरे सर्कल में 145 से कम कर 111 सेकंड का समय, सत्यसाईं पर 190 से कम कर 160 सेकंड, इंडस्ट्रीज हॉउस तिराहा पर 144 से 114 सेकंड, पलासिया चौराहा पर 187 सेकंड से कम कर 142 सेकंड, गीताभवन पर 199 से 155, नवलखा पर 215 से 155 सेकंड का समय किया गया, वाहन चालकों को रेड लाइट में 1 से 1:30 मिनिट का ही इंतजार करना होगा। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य चौराहे पर भी टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा। सिग्नल के समय में किए गए बदलाव के पश्चात यातायात का सुचारू रूप से चल रहा है।निश्चित रूप से वाहन चालकों को अनावश्यक धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और यातायात नियमों का पालन भी हो सकेगा। शाम 4:30 के पश्चात पीक ओवर्स में सिग्नल टाइमिंग पूर्व की भांति चलेगा।

 

#summer #heatwaveindore #indore #DCPtrafficindoreinc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *