इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र
टोल टैक्स वसूलने वाली कम्पनियां हाईवे पर एक्सीडेंट होने पर किसी तरह की सुविधा प्रदान नहीं करती
खराब रोड के कारण इंदौर आने-जाने वाले टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहन हो रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त
इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आसपास 200 किलोमीटर क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी नेशनल हाईवे की स्थिति बहुत खराब हो गई है। खराब रोड के कारण आमजन से लेकर व्यावसायिक वाहन मालिक भी परेशान है। इस स्थिती से अवगत कराने के लिए इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहन और अध्यक्ष सी एल मुकाती ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा।
पत्र में लिखा गया कि- इंदौर के आसपास 200 किलोमीटर क्षेत्र में आने-जाने वाले (टोल रोड) नेशनल हाईवे की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनियां इन हाईवे का मेंटेनेंस ठीक तरीके से नहीं कर रही हैं। जिसके कारण रोड पर बहुत ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं रोड की सतह कई जगह बैठ गई है। वहीं, बरसाती पानी से डामर की परत निकल गई है। जिस पर कुछ जगह पेंच वर्क किया गया है, लेकिन उसे सही तरीके समतल नहीं किया है, जिसके कारण आए दिन इंदौर आने-जाने वाले टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं, जिससे कुछ लोगों की जान जा रही है और कई घायल हो रहे हैं। हाईवे का सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं होने से इन सड़कों पर चलने वाले कमर्शियल वाहनों के टायर खराब हो रहे हैं, कमानी के पत्ते टूट रहे हैं। जिससे कमर्शियल वाहनों की रिपेरिंग का खर्च बढ़ रहा है।
पत्र में आगे लिखा गया कि- टोल टैक्स वसूलने वाली कम्पनियां हाईवे पर एक्सीडेंट होने पर किसी तरह की सुविधा आम जनता को प्रदान नहीं करती हैं। न तो एम्बुलेंस और न ही क्रेन यहां पर उपलब्ध होते हैं। रोड पर एक्सीडेंट होने के बाद वाहनों को समय से नहीं हटाया जाता है, न ही हाईवे की पेट्रोलिंग की जाती है। अतः महोदय से निवेदन है कि आम जनता, ट्रांसपोर्टर, वाहन चालकों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द नेशनल हाईवे को व्यवस्थित तरीके से जल्द सुधारा जाए एवं आम जनता को हाईवे पर एक्सीडेंट होने पर तुरंत सुविधाएं प्रदान करने का आदेश देने की कृपा करें।
#Statehighway #Nationalhigway #Nationalhigwayroad #Statehighwayroad