इंदौर में करोड़ों की जमीन को लेकर विवाद गरमाया, मामले में दोनों पक्षों ने की मीडिया से चर्चा
अरविंदो अस्पताल के मालिक डॉ विनोद भंडारी और सुरेश पटेल के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित अरविंदो हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़ी हुई जमीन को लेकर हुए गोली कांड में अब नया मोड़ आ गया है। दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाते हुए कई तरह की बातें की है तो वहीं जमीन को खरीदने की बात भी सामने आ रही है, जो की 2013 में खरीदी गई थी। फिलहाल जिला प्रशासन पूरे मामले में अब जांच पड़ताल और कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अरविंदो अस्पताल के मालिक डॉ विनोद भंडारी और सुरेश पटेल के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
अरविंदो अस्पताल के पीछे काफी कीमती जमीन है। इस जमीन पर सुरेश पटेल का कई वर्ष पुराना कब्जा है। यहां पर जिला प्रशासन पिछले दिनों जमीन को लेकर कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां पर सुरेश पटेल के ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड्स द्वारा हवाई फायर किया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के कहे अनुसार विभिन्न धाराओं में कैस भी दर्ज किया। आकाश जाटवा ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि जो कार्रवाई हुई है वह काफी दबाव प्रभाव के कारण हुई है। यहां पर काफी पुराना हमारा कब्जा है लेकिन कुछ रसूखदार लोगों के कारण हमें परेशान किया जा रहा है।
अरविंदो हॉस्पिटल के संचालक डॉ विनोद भंडारी ने बताया गया कि उन्होंने 2013 में यह जमीन अन्य लोगों से खरीदी थी, जिन लोगों का अभी जमीन पर कब्जा है उनका इस जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। न्यायालय से लेकर जिला प्रशासन तक पूरे मामले में संज्ञान लिया गया है और उसी के अनुसार यह जमीन मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही थी लेकिन इस तरह की घटना हुई।
बता दें कि यह मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बंदूक से फायरिंग कर दी। आरोप है कि सुरेश पटेल ने अरविंदो अस्पताल की 7 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसे हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम बुधवार को खाली कराने पहुंची थी। जेसीबी से मकानों और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी मौके से जान बचाकर भागे