इंदौर में सीएम यादव बोले- पटवारी की चुनाव लड़ने के नाम से हवा निकल गई

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में किया रोड शो, शंकर लालवानी के लिए किया प्रचार

 सीएम बोले- घमंडिया गठबंधन की करारी हार होगी

इंदौर में थम गया चुनाव प्रचार, 13 मई को है मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के प्रचार के लिए रोड शो और सभा की। सीएम ने सुबह देपालपुर में आयोजित सभा में भाग लिया और कहा कि घमंडियां गठबंधन की करारी हार होगी। यहां उन्होंने गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इसके बाद वे इंदौर में हुए रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर के सभी विधायक शामिल हुए। रोड शो करीब 1 किलोमीटर का था।

शनिवार 11 मई को इंदौर में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। इंदौर में 1 किलोमीटर लंबा रोड शो नृसिंह बाजार से शुरू हुआ जो शीतला माता बाजार मंदिर पर समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने विशेष रथ पर सवार होकर शाम 4:30 बजे नृसिंह मंदिर से रोड शो शुरू किया। रोड शो के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मध्य क्षेत्र के सभी बाजारों को पोस्टर, बैनर और झंडों से सजाया था। जगह-जगह मंच भी बनाए गए, जिसके जरिए मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

जीतू पटवारी पर जमकर बरसे सीएम

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर प्रहार करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राऊ विधायक मधु वर्मा ने पटवारी को ऐसा धोबी पछाड़ मारा कि धड़ाम से गिरे और ऐसे गिरे कि अभी तक धूल उड़ रही है। सूझ ही नहीं पड़ रही है कि हारे तो हारे कैसे। हारने के बाद ऐसा डर लगा कि उनसे कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, आप भी लोकसभा लड़ लो। कांग्रेस से 80 साल के नेता चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन 50 साल वाले पटवारी की चुनाव लड़ने के नाम से हवा निकल गई। पार्टी से कहते हैं जिसको लड़ाना है, लड़ाओ मैं तो नहीं लडूंगा।

कांग्रेस का नाम सुनकर माइक की हवा निकल गई

सभा में जब मुख्यमंत्री यादव भाषण दे रहे थे तो माइक कुछ देर के लिए बंद हो गया। दूसरे माइक की व्यवस्था होने के बाद मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि- कांग्रेस का नाम सुनकर माइक की हवा निकल गई। मुझे पता नहीं था कि कांग्रेस के इतने बुरे दिन आ गए।

नोटा कैम्पेन पर क्या बोले सीएम

कांग्रेस के नोटा कैंपेन को लेकर सीएम ने कहा कि माता सीता ने लक्ष्मण रेखा पार करने की गलती कर दी थी, लेकिन इंदौर वालों ध्यान रखना किसी भी हालत में लक्ष्मण रेखा पार मत होने देना। इन्होंने नालायकी से बात चलाई है कि नोटा दबाओ नोटा दबाओ। यह खुद तो अपने प्रत्याशी के साथ भाग गए मैदान से। अब हमें गलत रास्ता बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *