लाड़ली बहनों के लाड़ले भैया बनने की तैयारी में सीएम मोहन यादव

रक्षाबंधन पर्व के पहले बहनों के खाते में सीएम यादव ने 1500 रुपए ट्रांसफर किए

सीएम ने लाड़ली बहनों के रोजगार के लिए भी योजना बनाने की तैयारी कर ली है

सीएम यह भी बोले- बहनों के लिए चलने वाली सभी योजनाएं जारी रहेंगी

भोपाल। हाल ही में टीकमगढ़ में आयोजित ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। सिंगल क्लिक में बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों के नए भाई के रूप में नजर आए। सीएम ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10-15 हजार रुपए महीने मिले। इसके लिए सरकार उन्हें ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। इसके अलावा अब सीएम यादव बहनों के साथ अलग-अलग जिलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

टीकमगढ़ में सीएम डॉ मोहन यादव ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सहित कई अन्य नेता शामिल थे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 10-15 हजार रुपए महीने मिले। इसके लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग देने की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरे विरोधी कहते रहे कि योजना बंद हो जाएगी, लेकिन मैं कहता हूं बहनों के लिए चलने वाली सभी योजना चालू ही रहेंगी।

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन है। इस दिन को ध्यान में रखते हुए भाई अपनी बहन को प्यार के प्रतीक के रूप में उपहार या पैसे देते हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसी त्योहार को ध्यान में रखते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए ट्रांसफर किए। हालांकि हर माह 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है लेकिन इस बार 250 रुपए राखी के उपहार के स्वरूप दिए गए। इसके साथ ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर योजना के तहत 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 52 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए।

 

#CMmohanyadav #madhyapradesh #madhyapradesh #Rakshabandhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *