भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश स्वीकृत किया है। बैंक कर्मियों ने रक्षाबंधन 19 अगस्त और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त पर अवकाश की मांग की थी। बैंक कर्मचारियों ने यह भी बताया था कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में त्योहारों पर बैंक कर्मचारियों को कम अवकाश मिलते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है। छुट्टी की मांग मंजूर करने पर ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश’ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ यादव से बैंक कर्मचारी संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अब घोषणा कर दी है। अब जल्द ही आदेश जारी होंगे।
#bankholiday #madhyapradesh #rakshabandhanholiday #janmashtamiholiday