मध्य प्रदेश को मिल सकते हैं दो नए जिले, कैबिनेट बैठक में सरकार ले सकती है फैसला

दो नए जिलों के बाद एमपी में 57 जिले हो जाएंगे

बीना और जुन्नारदेव को नए जिले बनाने का ऐलान जल्द हो सकता है

भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही दो नए जिले मिलने की संभावना है। अभी प्रदेश में कुल 55 जिले हैं। यानी दो नए जिलों के बाद एमपी में 57 जिले हो जाएंगे। बीना और जुन्नारदेव को नए जिले बनाने का ऐलान सरकार जल्द ही कर सकती है। बताया जा रहा है कि इसके लिए आगामी कैबिनेट बैठक में सरकार फैसला ले सकती है।

गौरतलब है कि जिला विस्तार कवायद में पिछले कुछ समय में रीवा संभाग में एक जिला बढ़ाया गया था। यहां रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के बाद 5वें जिले के रूप में मऊगंज को जिले के रूप में स्थापित किया गया है। इसके बाद पांढुरना को छिंदवाड़ा से अलग कर नए जिले का स्वरूप दिया गया था। अब बनने वाले दो जिलों का असर भोपाल और जबलपुर संभाग पर पड़ेगा।

फिलहाल मौजूद जिलों की भौगोलिक सीमाओं के कारण तहसील की सीमाएं दूर हैं, जिससे लोगों को जिला मुख्यालय से संबंधित कामों को पूरा करने में परेशानी होती है। मुख्यमंत्री संभागीय बैठकों में इस तरह के बदलाव और नए जिला गठन के संकेत पहले ही दे चुके हैं।

नए जिलों के गठन के लिए प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग बनाए जाने की चर्चा भी चल पड़ी है। सूत्रों का कहना है कि इस आयोग को राजनीतिक नियुक्ति के आधार पर आकार दिया जाएगा। इस आयोग में अध्यक्ष और एक सदस्य को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग ने आयोग गठन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

 

#Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *