पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले हुए तेज

बांग्लादेश की घटना को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक की

भारत के विदेश मंत्री बोले- हिंदु समुदाय पर हो रहे हमले चिंता का विषय है, जिसपर सरकार की नजर है

बाबा रामदेव ने सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया

सरकार विरोधी आंदोलन के दबाव में 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही वह देश छोड़कर भारत आ गई है। इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं, उनके धार्मिक स्थलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं, जिसके बाद भारत समेत अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है।

तमाम तरह की खबरों की माने तो बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले तेज हुए हैं, जिसके बाद अमेरिका ने भी चुप्पी तोड़ी है। अमेरिका ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों से हम चिंतित हैं। अमेरिका ने ढाका के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

बांग्लादेश की घटना को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें विपक्ष की तरफ से पूछा गया कि क्या इस घटना में भारत विरोधी क्रियाकलाप भी नजर आए हैं? इसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि कुछ जगहों पर भारत विरोधी एक्शन भी नजर आए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें चीन और पाकिस्तान कितना भागीदार रहा है, इस मसले को लेकर भी जांच चल रही है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। करीब 19 हजार भारतीय बांग्लादेश में मौजूद हैं। जुलाई में हाईकमीशन की सलाह के बाद बड़ी संख्या में छात्र वापस अपने देश लौट आए है। उन्होंने कहा कि हिंदु समुदाय पर हो रहे हमले चिंता का विषय है, जिसपर सरकार की नजर है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की। उन्होंने केंद्र सरकार से पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में भी अस्थिरता पैदा करने के इरादे से सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की घटना का महिमामंडन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती बरतने की जरूरत है।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामान को लूटा गया है और मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुओं को घरों से निकालकर पीटा जा रहा है। उनकी दुकानों में लूटपाट की जा रही है। इन हमलों के कारण हिंदू डर के साए में रह रहे हैं। हालांकि कई जगह से ऐसी खबरें भी आई है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इस मुश्किल घड़ी में हिंदुओं के साथ भी खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *