अमेरिका को हराकर सुपर आठ में पहुंचा भारत

भारत ने अमेरिका को पहला मैच 7 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह बने जीत के हीरो

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की बेहतरीन साझेदारी से मिली भारत को जीत

भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत यह मैच जीत पाया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन सूर्यकुमार और शिवम ने टीम को संभाला जिसके दम पर भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार

भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। भारत ने इस तरह न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक का सबसे सफल लक्ष्य प्राप्त किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और शिवम दुबे 35 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने दो विकेट लिए। भारत की जीत से पाकिस्तान ने राहत की सांस ली है। ग्रुप- में भारत फिलहाल तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि हार के बावजूद अमेरिका की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।

अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत

भारतीय बल्लेबाज शुरुआती झटकों के बाद दबाव में आ गए और पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना सके। भारत ने अमेरिका के खिलाफ पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन बनाए जो उसका टी20 विश्व कप में पावरप्ले में छठा न्यूनतम स्कोर है। भारत का इस वैश्विक टूर्नामेंट में पावरप्ले में सबसे न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 29 रन है जो उसने नागपुर में बनाया था। शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला। सूर्यकुमार ने पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की। अच्छी लय में दिख रहे पंत को अली खान ने बोल्ड किया उन्होंने 20 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाए। पंत के बाद शिवम दुबे आए और सूर्यकुमार के साथ मिलकर भारत की जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *