विनेश फोगाट ने इतिहास रचा, फाइनल में जगह बनाई, भारत को गोल्ड की उम्मीद

सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी

विनेश फोगाट और सारा हिल्डब्रांड के बीच फाइनल मुकाबला होगा

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विनेश ने मंगलवार को 50kg रेसलिंग कैटेगरी में बैक-टू-बैक बाजी मारकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और अब फाइनल जीतकर उनके पास गोल्ड जीतने का मौका है।

विनेश ने अपने पहले मैच यानी प्री क्वार्टर फाइनल में चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता सुसाकी को हारकर बड़ा उलटफेर किया। बता दें जापान की पहलवान के लिए अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में यह पहली हार रही। इस जीत के साथ ही भारत की उम्मीदें विनेश से और बढ़ गई।

विनेश फोगाट और सारा हिल्डब्रांड के बीच फाइनल मुकाबला 7-8 अगस्त की दरम्यानी रात होगा। जब फ्रांस में 7 अगस्त को रात करीब 9 बजे यह मुकाबला शुरू होगा, उस वक्त भारत में तारीख बदलकर 8 अगस्त हो चुकी होगी। भारत में तब बुधवार देर रात 12.30 का वक्त होगा। यानी विनेश-सारा का मुकाबला भारत में बुधवार देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) को खेला जाएगा।

 

#vineshfogat #parisolympics2024hockey ##parisolympics2024 #teamindia ##parisolympics2024quarterfinal ##parisolympics2024semifinal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *